ऊना जिला के उपमंडल अम्ब के तहत हंबोली में हुई आग की घटना में कार व तूड़ी (पशुचारा) जलकर नष्ट हो गए। आग की घटना में करीब 5 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। प्राप्त जानकारी अनुसार शनिवार सुबह गांव हम्बोली में कार (HP 19 E-7710) में अचानक आग लग गई। सूचना मिलने पर फायर स्टेशन अम्ब से परिशामक मनोहर लाल, गृह रक्षक कनवर लाल, चालक पवन कुमार पर आधारित दमकल टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू। बताया जा रहा है कि कार गांव में स्थित एक पशुशाला के पास पार्क थी।
सुबह कार मालिक पुष्पेन्द्र सिंह पुत्र हरचरण सिंह ने गाड़ी स्टार्ट की और वहां से लेकर निकलने लगा, लेकिन अचानक कार में आग लग गई। इस दौरान कार चालक तुरंत बाहर निकल आया लेकिन उसका मोबाइल गाड़ी में ही रह गया। उसके द्वारा शोर मचाने पर गांववासी मौके पर एकत्रित हो गए और आग को बुझाने में जुट गए। आग की इस घटना में जगजीत सिंह की करीब 20 क्विंटल तूड़ी (पशुचारा) जलकर नष्ट हुई है।