हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक दर्दनाक हादसा हो गयामिली जानकारी से पता चला है कि एक युवक की मौत हो गई |  यह घटना   शिमला जिले के ठियोग के फागू (Fagu of Theog in  Shimla) में एक स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. दुर्घटना के परिणामस्वरूप, कार चला रहे 19 वर्षीय छात्र की मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान कुमारसेन नरेल गांव (Kumarsen Narel village) निवासी राजेश के पुत्र कृष के रूप में हुई। कृष शिमला के एक कॉलेज में बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र था।

हादसा शुक्रवार रात्रि नौ बजे के करीब फागू के जुब्बर में संपर्क मार्ग पर हुआ।

स्कॉर्पियो (HP64A -5500) को कृष चला रहा था। इस दौरान वह कार में अकेला था। स्कॉर्पियो गड्योग शालोघाट की तरफ जा रही थी। जुब्बर के पास कृषने कार से नियंत्रण खो दिया और कार करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। आवाज सुनकर स्थानीय लोग एकत्रित हुए और पुलिस को सूचित किया।

ठियोग पुलिस टीम ने ग्रामीणों की मदद से कृष को सड़क से करीब 50 मीटर दूर खून से लथपथ हालत में पाया। दुर्घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई। इकलौते बेटे की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। भाई के अचानक चले जाने से उनकी बहन और माता-पिता काफी दुखी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *