हिमाचल प्रदेश जिला  काँगड़ा जिला के राष्ट्रीय राजमार्ग पठानकोट-मंडी (National Highway Pathankot-Mandi in Kangra district) में उपमंडल पालमपुर के भट्टू के पास एक सड़क हादसे (Road accident near Bhattu in sub-division Palampur) में युवक की मौत हो गई है। युवक की मौत कार व बाइक की टक्कर से हुई है।

मृतक की पहचान अविनाश राणा (24) पुत्र अनिल राणा निवासी भट्टू के रूप में हुई है। मृतक युवक सुलह विधानसभा के भाजपा महिला मोर्चा (BJP Mahila Morcha) की अध्यक्ष मोनिका राणा का बेटा है।

ऐसे ही घटना का पता चला पुलिस भी मौके पर पहुंच गई |  घटनास्थल का जायजा लिया और  शव को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार भट्टू के पास एक कार और बाइक की टक्कर हो गई। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल हुए युवक को पालमपुर ले जाया गया, लेकिन उसकी हालत को देखते हुए उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। 

मिली जानकारी से पता चला है कि  टांडा जाते हुए अविनाश राणा की रास्ते में मौत हो गई। युवक की मौत के बाद सुलह भाजपा में मातम छा गया है। सुलह के भाजपा विधायक विपिन सिंह परमार (Sulh BJP MLA Vipin Singh Parmar) ने युवक की मौत पर भारी शोक व्यक्त किया है। उन्होंने परिवार को शोक सांत्वना दी है। कहा कि दुख की इस घड़ी में पूरी सुलह भाजपा उनके साथ खड़ी है। बताया जा रहा है कि कार मुख्य सड़क से लिंक रोड़ की ओर मुड़ रही थी। जिससे बाइक की यह टक्कर पीछे से लगी है।

उधर, थाना प्रभारी भवारना केहर सिंह ने कहा कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *