हिमाचल प्रदेश हादसा :हिमाचल प्रदेश और पंजाब के बीच लगता नंगल में एक दर्दनाक हादसा होने की खबर सामने आई है |जहां पर डेढ़ साल की मासूम सतलुज दरिया में डूब गई | मिली जानकारी से पता चला है यहां अपने माता-पिता के साथ मंदिर में माथा टेकने आए थे | सतलुज नदी के किनारे बने बाबा उदो के मंदिर में परिवार अपने बच्चों सहित माथा टेकने गया था। माथा टेकने के बाद परिवार का दिल स्नान करने को किया। इसी दौरान डेढ़ साल की बच्ची अपना हाथ छुड़ाकर नदी की ओर चली गई, जहां उसका पैर फिसल गया और वह नदी में गिर गई।
परिजनों ने बच्ची के नदी में गिरने की आशंका जताते हुए कहा कि तेज बहाव के कारण बच्ची पानी में चली गयी जिसके चलते नंगल पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से बच्ची की तलाश शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक पता चला है कि बच्ची हाथ छुड़ाते हुए नदी में चली गई, जिसके कारण यह हादसा हुआ।