हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के नगरोटा सूरियां के तहत घाड़जरोट में 8 महीने के बच्चे की मां के प्रेमी के साथ फरार होने घटना सामने आई है मिली जानकारी से पता चला है कि पति बच्चे को लेकर ड्यूटी पर जा रहा है जब वहां पर जाकर किसी ने बच्चों से बच्चों के बारे में पूछा तो उसने सारी घटना बताई पति ने यह बताया की उसकी पत्नीदुकान पर सामान लेने के लिए गई थी लेकिन वह वहां से अपने प्रेमी के साथ करार हो गई पति ने नगरोटा सूरियां थाने में जाकर पुलिस कंप्लेंट कर दी है | तथा पुलिस से उसको ढूंढने के लिए गुहार लगाई है
पति का कहना है कि वह 29 जुलाई को जब मैं स्कूल से घर पहुंचा तो पूछना देखा कि बच्चा रो रहा हैउसने आस पड़ोस में बच्चों की मां के बारे में पता किया तो पता चला कि वहफरार हो चुकी है | पीड़ित पति का कहना है कि उसको एक युवक का फोन आया और उसकी जान से मारने की धमकी दी कहा कि पत्नी को ढूंढने की कोशिश ना करें नहीं तो जान से हाथ धोना पड़ेगा | यह सुनकर पति अचंभित रह गयाऔर जाकर थाने में पुलिस कंप्लेंट कर दी