हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में एक युवक ने सब के पेड़ से फंदालगाकर अपने जीवन लीला को समाप्त कर लिया मिली जानकारी से पता चला है कि युवक उत्तराखंड जिले के नैनीताल से संबंध रखता है जैसे ही पुलिस को घटना का पता चला पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गईऔर घटनास्थल का जायजा लिया
मिली जानकारी से पता चला है की गोजरा में बुध राम के बगीचे में अपने परिवार के साथ रहता था। वह रात को घर से बिना बताए निकल गया और सेब के पेड़ में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों का कहना है कि काफी देर होने के बाद जब मैं घर नहीं आया तो उसको ढूंढने के लिए निकल पड़े उन्होंने इसे फंदे से लटके हुए देखा।
परिजनों ने आसपास के लोगों को बुलाया और पुलिस को भी घटना की सूचना दी। मरने वाले व्यक्ति की पहचान की पहचान सुरेश बोहरा 26 पुत्र शिव सिंह बोहरा निवासी मकान नंबर 32 सतोली डाकघर प्यूड़ा जिला नैनीताल उत्तराखंड के रूप में हुई है।
परिवा रवालों का कहना है कि है किकिसी पर कोई शक आदि जाहिर नहीं किया है। DSP K D शर्मा ने घटना की पुष्टि की है।