हिमाचल प्रदेश केचंबा जिला के भटियात क्षेत्र के चुवाड़ी में एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई है। युवक की पहचान निखिल ठाकुर (24) पुत्र चरण सिंह निवासी गांव मैहला डाकघर डनी तहसील नूरपुर जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। जैसे ही घटना का पता चला पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई | पुलिस ने हत्या का मुकद्दमा दर्ज कर लिया है। मामले में संलिप्त 4 युवकों को हिरासत में लिया गया है। इसके अलावा एक फरार है।

आपको बता दे की युवक निखिल ठाकुर रविवार को चुवाड़ी छिंज मेले में गया था। रात को मेला खत्म होने के बाद अपनी कार में घर वापस लौट रहा था। इस दौरान मेला स्थल से कुछ ही दूरी पर स्थित जतरूण वर्षाशालिका के पास कुछ स्थानीय युवकों के साथ कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि स्थानीय युवकों ने उसे चाकू घोंप दिया। घटना के बाद युवक को उपचार के लिए नूरपुर अस्पताल पहुंचाया गया।

इसके बाद परिजन उसे पठानकोट और उसके बाद अमृतसर ले गए, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद फोरैंसिक टीम को भी बुलाया गया। फोरैंसिक टीम ने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाए। इसके बाद पुलिस ने 4 युवकों को हिरासत में ले लिया है। वहीं एक फरार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *