• August 6, 2024
  • adhikarimanim.in
  • 0

वारदात चंडीगढ़ :चंडीगढ़ में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पर ससुर ने अपने दामाद को ही मौत के घाट उतार दिया | पता चला है कि  चंडीगढ़  की जिला अदालत में शनिवार को एक पूर्व AIG अधिकारी ने अपने IRS अधिकारी दामाद की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी है. ससुर ने दामाद को मौत के घाट उतारने के लिए  पांच गोलियां दाग दी  |   दो गोलियां दामाद को लग गई  |अस्पताल पहुंचने से पहले ही  उसने दम तोड़ दिया

जैसे ही घटना का पता चलापूरे कोर्ट में अफरातफरी  मच गई |  पुलिस ने आरोपी को पकड़ लियाऔर अब जांच शुरू कर दी |आपको बता दे पूर्व AIG अधिकारी मालविंदर सिंह सिद्धू पंजाब पुलिस के पूर्व एआईजी अधिकारी रह चुके हैं. वहीं, दामाद हरप्रीत सिंह कृषि विभाग में आईआरएस के पोस्ट पर तैनात थे

हरप्रीत सिंह का पत्नी के साथ तलाक का केस चल रहा था. वहीं उनके ससुर निलंबित एआईजी मानवाधिकार मालविंदर सिंह सिद्धू भी सुनवाई के दौरान कोर्ट पहुंचे थे. कोर्ट में सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों के बीच बातचीत चल रही थी. इसी बीच आरोपी ससुर ने वॉशरूम जाने की बात कही. दामाद हरप्रीत ने ससुर से वॉशरूम जाने की बात पर कहा कि चलिए मैं आपको रास्ता बताता हूं.  

आरोपी ससुर मालविंदर ने पिस्टल निकाली और एक के बाद एक 5 फायर कर दिए. इनमें से दो गोलियां हरप्रीत को लगीं. वहीं दो गोलियां यूं ही चलीं गई और एक गोली पीछे लगे दरवाजे में जा धंसी. गोली चलने की आवाज के बाद पूरे कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया. वहां मौजूद वकील भागकर आए और आरोपी ससुर को एक कमरे में बंद कर दिया.

मौके पर मौजूद वकीलों ने घायल  हरप्रीत को उठाया हो बाहर लेकर आए तथा एंबुलेंस को कॉल कर दी हरप्रीत को चंडीगढ़ के सेक्टर 16 अस्पताल में पहुंचाया गया |  लेकिन हरप्रीत नेरास्ते में ही दम तोड़ दिया था डॉक्टर ने हरप्रीत को  मृत घोषित कर दिया 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *