हिमाचल प्रदेश में कुछ बीते दिनों से बारिश ने कहर मचाया है हर दिन किसी न किसी प्रकार की खबर सुनने को मिल रही है  |   शुक्रवार की रात  देर रात सड़क हादसा हुआ है. हादसे में दो लोगों की मौत हुई है, जबकि तीन घायल हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है मिली जानकारी से पता चला है कि

 यह घटना  शिमला के रामपुर उपमंडल के ननखड़ी  मैं हुई है. पुलिस थाना ननखड़ी से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को कार शोली से गडासू की ओर जा रही थी. इस दौरान गडासू जीरो प्वाइंट के पास कार हादसे का शिकार हो गई. कार में कुल 5 लोग सवार थे, जिनमें से दो लोगों की मौत हो गई है. घायलों को उपचार के लिए बेलू अस्पताल ले जाया गया है.

दुर्घटना में मौजूद लोगों की पहचान चालक प्रदीप कुमार (33) स्पुत्र राधा सिंह, कपिल देव (35) पुत्र स्व. कृष्ण लाल और लोकेश कुमार (27) पुत्र प्रताप सिंह घायल हुए हैं. ये तीनों गांव नोटी, डाकघर, शोली, तहसील ननखडी के रहने वाले हैं. वहीं, मृतकों की पहचान भजन लाल (32) पुत्र स्व. शेर सिंह गांव नोटी, देव राज (41) पुत्र कमला नन्द गांव दनावली के रूप में हुई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *