हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना जिला के गोन्दपुर बनेहड़ा से वाया सुंकाली संपर्क सड़क मार्ग पर रामलीला ग्राउंड नकड़ोह रामनगर पंचायत घर के पास मंगलवार सुबह स्कूटी व बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर हुई। इससे स्कूटी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
जानकारी से पता चला है टक्कर इतनी जोर की थी कि कि बाइक पर ले जा रहे दूध के ड्रम भी बिखर गए, जबकि स्कूटी का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया। हादसे में स्कूटी सवार मां और बेटे को गंभीर चोटें आई हैं।
घायलों में सेएक स्कूल अध्यापिका थी कि एक महिला अध्यापक अपने बच्चे के साथ स्कूटी पर जा रही थी। इस दौरान दूसरी दिशा से बाइक पर दूध लेकर जा रहे सवार से टक्कर हो गई। जैसे ही लोगों ने देखा दोनों दुर्घटना के बाद 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को दौलतपुर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से उन्हें ऊना अस्पताल रेफर किया गया।