हिमाचल प्रदेश  दर्दनाक हादसा  :हिमाचल प्रदेश के जिला  ऊना जिला थाना अंब के तहत नकड़ोह में एक दर्दनाक हादसा हो गया दिल्ली जानकारी से पता चला है कि जहां खड़े ट्रक से बाइक के टकराने से बाइक चालक की मौत हो गई है।मृतक  की पहचान यशपाल पुत्र होशियार सिंह निवासी सलूणी जिला, चंबा के रूप में हुई है।

जैसे ही घटना का पता चलापुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही जांच शुरू कर दी है।   मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह यशपाल निवासी चंबा (Yashpal resident of Chamba) बाइक पर सवार होकर नकड़ोह से गुजर रहा था। इसी दौरान सड़क किनारे खड़े ट्रक के पीछे बाइक टकरा गई। हादसे में लहुलूहान बाइक चालक को 108 व स्थानीय लोगों की मदद से अंब अस्पताल में भर्ती करवाया गया,

जहां से गंभीर हालत में उसे क्षेत्रीय अस्पताल रैफर किया गया। उपचार के दौरान यशपाल की मौत हो गई। वहीं DSP Amb Vasudha Sud ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस इस मामले को लेकर जांच कर रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *