हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के नालागढ़ के के पहाड़ी क्षेत्र रामशहर के तहत डोली रोड पर कट्टल खड्ड में बहने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक बाइक पर कम्पनी में ड्यूटी के लिए नालागढ़ की तरफ को जा रहा था कि पानी तेज होने के कारण युवक पानी में बह गया वैसे ही लोगों को पता चला तो लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दे दी पुलिस के साथ NDRF को भी सूचना दे दी लोगों तथा पुलिस तथा NDRF की टीम ने लगभग 2 किलोमीटर तक युवक को तलाश किया और उसके शव को ढूंढ लिया पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया है।
मिली जानकारी से पता चला है कि 35 वर्षीय शशि पाल पुत्र राम स्वरूप, निवासी गांव मंज्यारी, डा. सौर, तहसील रामशहर, जिला सोलन अपने घर से नालागढ़ की ओर बाइक पर जा रहा था
जानकारी से यह भी पता चला युवक रक्षाबंधन के लिए घर आया था और उसके बाद ड्यूटी के लिए जा रहा था। युवक की मौत से 3 बेटियों के सिर से पिता का साया उठ गया | युवक की पहली बेटी 8 साल, दूसरी 5 साल व तीसरी 3 महीने की है।