हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है | जहां पर एक कर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी | जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया | मिली जानकारी से पता चला है कि मंडी जिले के पधर-घोघर धार-डायनपार्क सड़क पर टीप नामक स्थान पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई |
जैसे ही घटना का पता चला कुछ स्थानीय लोग इकट्ठे हो गए | और दोनों व्यक्तियों को बाहर निकाला जिसमें से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि दूसरा जीवित था उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती करवा दिया वहां पर उसका इलाज चल रहा हैऔर साथ में ही पुलिस को सूचना दे दी|
दोनों की पहचान ईश्वर लाल पुत्र हल्कू राम गांव लचकंढ़ी के रुप में हुई है।जबकि बुद्धि सिंह पुत्र हल्कू राम निवासी गुम्मा घायल है। पधर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों कार सवार मनाली जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे की पुष्टि एसएचओ पधर अशोक कुमार ने की।