![](https://adhikarimanim.in/wp-content/uploads/2024/11/Brother-and-sister-dead-768x539-1.jpg)
हिमाचल प्रदेश चंबा : हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है जिस में दो लोगों की मौत हो गई बल्कि चार लोग घायल हो गए | यह घटना घटना चंबा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र के तहत आते पतोगान नामक स्थान पर सड़क के ऊपर पहाड़ी पर एक JCB ऑपरेटर काम कर रहा था। इसी दौरान जब एक ऑल्टो कार (HP 44-3314) सड़क से गुजर रही थी,
तब भी जेसीबी ऑपरेटर नहीं रूका और पहाड़ी से पत्थर सड़क पर आ गिरे। जिसमें से एक पत्थर ऑल्टो कार के चालक को लगा।पत्थर लगने से चालक ने कार पर से नियंत्रण खो दिया और ,संतुलन खो कार गहरी खाई में जा गिरी।कार के खाई में गिरने का पता चलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और खाई में उतर कर घायलों को सड़क तक पहुंचाया। वहीं लोगों ने पुलिस थाना भजराड़ू को भी मामले की सूचना दी गई। लोगों ने सभी छह घायलों को तीसा अस्पताल पहुंचाया,जहां दो घायलों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
हादसे में मृतको की पहचान 32 वर्षीय कयूम खान पुत्र शेर खान गांव थानेइकोठी तहसील चुराह जिला चंबा और 38 वर्षीय मान देई पत्नी चैन लाल गांव थानेइकोठी के रूप में हुई है।
पुलिस वाले भी घटना स्थल पर पहुंच गए और घटनास्थल का जायजा लिया साथ में ही पुलिस JCB DRIVER के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं दोनों शवों को भी कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
वहीं पर DSP सलूणी रंजन शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। जबकि चुराह प्रशासन की तरफ से मृतकों के परिजनों को 25 हजार रुपए और घायलों के परिजनों को पांच पांच हजार की फौरी राहत प्रदान की गई है।