हिमाचल प्रदेश के जिला मण्डी जिले के व्यक्ति से अश्लील वीडियो बनाकर 27.14 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। जैसे ही व्यक्ति ठगी का शिकार उसने शिकायत दर्ज करवादी शिकायत मिलने पर साइबर पुलिस ने अज्ञात शातिर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
पीड़ित व्यक्ति के अनुसार महिला ठग ने पहले उक्त व्यक्ति को व्हाट्सएप कॉल की उसके बाद उनमें दोस्ती हो गई। इसी बीच उक्त महिला ने शिकायतकर्त्ता को अपने जाल में फंसाकर धोखे से स्क्रीन रिकॉर्डर की मदद से नग्न वीडियो बना ली।इसके बाद साइबर ठगों ने इस वीडियो को वायरल होने के कारण शिकायतकर्त्ता के साथ वीडियो में दिख रही महिला की झूठी आत्महत्या की कहानी बनाई।
पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि शातिर खुद को पुलिस और CBI OFFICER बनकर केस में से शिकायतकर्त्ता का नाम हटाने के नाम पर पैसे देने के लिए दबाव बनाने लगे। इस तरह शिकायतकर्त्ता ने अभी तक विभिन्न माध्यम से कुल 27,14,500 रुपए 91 ट्रांजैक्शनों के माध्यम से ठगों द्वारा उपलब्ध करवाए गए खाते में डाले।