हिमाचल प्रदेश पुलिस थाना कुमारसैन के अंतर्गत पुलिस टीम ने नैशनल हाईवे-5 पर सैंज में चिट्टे की खेप सहित 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार गश्त के दौरान पुलिस ने कुमारसैन के सैंज में एक गाड़ी को जांच के लिए रोका तो उसमें सवार संजीव कुमार (27) पुत्र बालक राम निवासी गांव गोसाक्वारी डाकघर गौंसारी तहसील चिड़गांव जिला शिमला तथा संदीप कुमार (39) पुत्र स्वर्गीय वीरेंद्र सिंह निवासी गांव व डाकघर रोहाल तहसील, चिड़गांव जिला शिमला के कब्जे से 41.47 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
पुलिस टीम में एएसआई मनमोहन कालिया, हैड कांस्टेबल सविता, कांस्टेबल हरीश शामिल थे। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। इससे पूर्व भी कुमारसैन पुलिस टीम ने 111 ग्राम चिट्टे की खेप पकड़ी है।