![](https://adhikarimanim.in/wp-content/uploads/2024/11/bike-tractor-accident-in-nupur-kangra-1068x580-1.jpg)
हिमाचल प्रदेश केसोलन जिले में एक महिला द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि सलोगड़ा पंचायत के उपप्रधान ने पुलिस थाना सदर सोलन में सूचना दी थी कि गांव मनसार में एक महिला ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पाया कि महिला का शव फर्श पर पड़ा था। जांच में पाया कि उक्त महिला का नाम उमा है और उसने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। मौके से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।