चम्बा-भरमौर नैशनल हाईवे पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर रावी नदी में गिर गया। इस हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई, जिसका शव बरामद कर लिया गया है। मृतक की पहचान योगराज (43) पुत्र धनी राम निवासी गांव तराला, डाकघर जांघी, तहसील व जिला चम्बा के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार यह हादसा वीरवार रात के समय पेश आया। बताया जा रहा है कि योगराज ट्रक (एचपी 73-3250) में कंपनी का सीमैंट लोड करके खड़ामुख की तरफ जा रहा था। जब ट्रक ढकोग बाजार से 50 मीटर पीछे पहुंचा तो अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे रावी नदी में जा गिरा।
रात होने के चलते उक्त हादसे के बारे में पता नहीं चल पाया लेकिन सुबह जब लोग सैर इत्यादि के लिए निकाले तो उनकी नजर रावी नदी में गिरे ट्रक पर पड़ी। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम माैके पर पहुंची तथा स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद पर्वतारोहण संस्थान भरमौर की टीम को मौके पर बुलाया गया। पुलिस व पर्वतारोहण संस्थान की टीम ने लोगों से सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद चालक का शव बरामद कर लिया। वहीं ट्रक में किसी अन्य व्यक्ति के सवार होने की आशंका को लेकर भी भरमौर पुलिस छानबीन कर रही है। हादसे की पुष्टि थाना प्रभारी भरमौर हरनाम सिंह ने की है।